चंदौली, फरवरी 13 -- पड़ाव,हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव के समीप ¸¸महाकुम्भ स्नान कर घर लौट रहा दंपत्ति ऑटो से गिर गया। इस दौरान आटो से कुचल जाने के कारण पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही घायल पत्नी ट्रामा सेंटर में भर्ती है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस और परिजन पहुंच गये। पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। अलीनगर थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी 64 वर्षीय झिंगुरी यादव अपनी 59 वर्षीय पत्नी रुक्मिना यादव के साथ बीते मंगलवार की सुबह प्रयागराज में महाकुम्भ स्नान करने गये थे। पति-पत्नी भोर में पड़ाव चौराहे पर पहुंचकर आटो में सवार होकर रामनगर जा रहे थे। जैसे ही पड़ाव रामनगर मार्ग पर स्थित कटेसर गांव के समीप पहुंचे कि आटो में काफी भीड़ होने के कारण पति-पत्नी गिर गये। इस दौरान पति झिंगुरी यादव आटो से...