चंदौली, मई 6 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव चौराहे पर आटो में सवार होने के दौरान महिला के पर्स से पांच हजार नगद गायब हो गया। पीड़ित का आरोप है कि आटो में एक महिला सवार थी। लेकिन जैसे ही आटो रवाना होने लगी। संदिग्ध महिला उतर गई। पीड़िता ने जलीलपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के वेस्टर्न बाजार निवासी मुन्ना जायवसाल की पत्नी माधुरी देवी सोमवार की सुबह दवा लेने के लिए बीएचयू जाने के लिए घर से निकली। वही आटो में सवार होकर पड़ाव चौराहे पर पहुंचा। वही रामनगर जाने वाली दूसरी आटो में सवार हो गई। इसी दौरान एक महिला आकर बैठ गई। वही आटो के रवाना होते ही उक्त महिला उतर गई। माधुरी आटो से जैसे ही रामनगर पहुंची तो पैसा देने के लिए पर्स निकाली। लेकिन पर्स से पांच ह...