लखनऊ, अक्टूबर 12 -- लखनऊ। कैंट इलाके में आटो सवार तीन महिलाओं ने साथी लड़की को उल्टियां कराने और पागलपन का नाटक कर महिला यात्री को असहज कर चेन पार कर दी। पीड़िता जब आटो से उतरी तो उसे घटना की जानकारी हुई। उसने महिलाओं का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह निकल गईं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कैंट के मलाक रेलवे क्रासिंग नीलमथ निवासी विंदेश्वरी के मुताबिक वह सदर आटो स्टैंड से आटो में सवार होकर नीलमथा जा रही थीं। उनके आटो में बैठने के बाद तीन महिलाएं और एक लड़की सवार हो गई। रास्ते में पड़ोस में बैठी लड़की उल्टियां करने का नाटक करने लगी और वह पागलों जैसी हरकत करने लगी। इस बीच उन्हें असहज कर महिलाओं ने उनकी सोने की चेन गायब कर दी। जब वह विजयनगर चौक के पास आटो से उतरीं तो चेन गायब थी। उन्होंने इधर उधर देखा, लेकिन तब...