लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, संवाददाता। बिजनौर पुलिस ने बुधवार को आटो और मोबाइल लूटकांड का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूट का माल भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक नगराम क्षेत्र के शिवपुर निवासी सत्यगुरू ने 30 मई को आटो व मोबाइल लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। सीसीटीवी कैमरों व सर्विलांस के सहारे लुटेरों का पता लगाया जा रहा था। सटीक जानकारी मिलने पर मंगलवार को क्षेत्र के पुराना गुड़ौरा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों में बिहार के गोपालगंज व हालपता कैसरबाग के फूलबाग निवासी इम्तियाज सिददीकी, कैसरबाग के बालदा चमन टुलिया व हालपता विकासनगर के बटला निवासी आकाश सोनकर और बाजार खाला के ऐशबाग व हालपता हुसैनगंज के ताराचंद बिल्डिंग निवासी सि...