हजारीबाग, मई 18 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के रानीचुआं पंचायत के जीतपुर ग्रामीण सड़क पर एक आटो और बाइक में हुई टक्कर में बाइक सवार घायल हो गया। बाइक सवार कुटमा गांव निवासी बीरेंद्र हंसदा उम्र 26 वर्ष को ग्रामीणों की मदद से बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना में बीरेंद्र हंसदा के साथ बाइक पर सवार उसके एक रिश्तेदार बड़कीटांड़ बरकट्ठा निवासी को भी दुर्घटना में चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...