भदोही, दिसम्बर 9 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गोपीगंज-ज्ञानपुर मार्ग लालापुर गांव के पास मंगलवार को दिन में हुए सड़क हादसे में 50 वर्षीय जय प्रकाश निवासी घायल हो गए। इलाज को सीएचसी में भर्ती कराया गया। भदोही शहर के मामदेवपुर निवासी जयप्रकाश रविवार को गोपीगंज थाना क्षेत्र के गिराई गांव ससुराल आए थे। मंगलवार को आटो से भदोही जा रहे थे। लालापुर के पास आटो एवं बाइक की टक्कर के दौरान वह सड़क पर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, मामले की जानकारी के बाद ससुराल के साथ ही भदोही से घर के लोग भी अस्पताल पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...