सोनभद्र, नवम्बर 25 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रासपहरी गांव में बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर मंगलवार की सुबह आटो और बाइक की टक्कर में नौ लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई है। आटो सवारी लेकर म्योरपुर के देवरी से आश्रम मोड़ जा रहा था। म्योरपुर के देवरी गांव से एक आटो सवारी लेकर मंगलवार की सुबह आश्रम मोड़ के लिए निकला। सुबह लगभग 11 बजे आटो जैसे ही म्योरपुर के रासपहरी गांव के पास मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर पहुंचा, इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार दिया। टक्कर के बाद आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे आटो में सवार 18 वर्षीय अजय निवासी रासपहरी, उसकी मां 40 वर्षीय बसंती, 50 वर्षीय काशीनाथ, 40 वर्षीय रजिया निवासी डडिहरा, 30 वर्षीय इन्द्रकुंवर, 45 वर्षीय उर्मिला निवासीगण रासपहरी, 16 वर्षीय मं...