चंदौली, अगस्त 7 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर के सरेसर गांव के समीप बुधवार को बाइक और ऑटो अनियंत्रित होने से आपस में टकरा गई। इस दौरान छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कमालपुर से ऑटो चालक सवारी भरकर पीडीडीयू नगर जा रहा था। जैसे ही वह सरेसर गांव के समीप पहुंचा कि ऑटो की बाइक से टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार धूसखास गांव निवासी 18 वर्षीय विशाल सेठ और 17 वर्षीय शिवम मिश्रा, ऑटो सवार उकनी निवासिनी 18 वर्षीया छात्रा उजाला, अहिकौरा निवासी 40 वर्षीय बच्चेलाल, धरहरा निवासी 38 वर्षीय सोनू और सड़क किनारे अपनी बाइक पर बैठा महरखा गांव निवासी 30 वर्षीय रवि कुमार घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज नजदीक के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। इसमें विशाल सेठ को गंभीर चोट आने पर आईसीयू में भर्ती कराया गया ...