मऊ, सितम्बर 23 -- नदवासराय। घोसी कोतवाली क्षेत्र स्थित नदवासराय पुलिस चौकी के समीप स्थित बाइक सर्विस व आटो पार्ट की दुकान का रविवार की रात ताला तोड़कर चोरों ने उसमें रखे 20 टायर चुरा लिया। इस घटना की जानकारी सोमवार की सुबह होने पर दुकान मालिक अवाक रह गया। पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली घोसी क्षेत्र के ग्राम हमीदपुर निवासी संतोष पुत्र जवाहिर की नदवासराय पुलिस चौकी के समीप बाइक सर्विस और आटो पार्ट्स की दुकान है। संतोष नित्य की भांति रविवार की शाम 6.30 बजे अपनी दुकान बंदकर घर चला गया। इस बीच रविवार की रात में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी बाइक में लगने वाली 20 टायर चोरी कर लिया। इस घटना की जानकारी सोमवार की सुबह पड़ोसी दुकानदार की सूचना पर दुकान मालिक को हुई। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान पर पहुंचा तो दे...