सोनभद्र, सितम्बर 19 -- दुद्धी। स्थानीय कस्बे के रामनगर वार्ड नं. सात कृषि मंडी के समीप शुक्रवार की दोपहर में हुए सड़क हादसे में एक मासूम समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मासूम बालक को चिकित्सकों ने सिर एवं आंख के पास लगे गहरे जख्म के वजह से हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बभनी थाना क्षेत्र के चौना गांव से एक टेंपो को बोलेरो से टोचन कर मरम्मत कराने हेतु दुद्धी लाया जा रहा था। टेंपो में ग्राम बेहराडोल, पोस्ट घघरा निवासी 28 वर्षीय बलवंत कुमार जबकि उसके पिता रामनरेश बोलेरो में सवार थे। बताया गया कि अपनी पैतृक भूमि दुद्धी ब्लाक के बीड़र गांव आ रहे थे। जैसे ही बोलेरो व टेंपो का काफिला वार्ड नंबर सात निवासी ललन जायसवाल के घर के प...