सहरसा, फरवरी 18 -- सोनवर्षाराज, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवर्षाराज अतलखा मुख्य मार्ग पर मनौरी गांव में सत्संग मंदिर के समीप सोमवार को आटो दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद चालक गाडी छोड़ कर फरार हो गया है। परिजन ने बताया चन्द्रदेव मंडल की 40 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी सोनवर्षाराज बाजार से मोबाईल खरीद कर आटो बीआर 19 एफ 5523 से गांव जा रही थी। जिसमें विराटपूर पंचायत के जलसीमा गांव गाजीपैता की बबीता देवी एवं उसका पुत्र पुत्र रंजीत व संजीत भी सवार थे। मनौरी गांव स्थित सत्संग मंदिर के करीब उक्त आटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के दौरान गायत्री देवी की मौत हो गई। अन्य तीन जख्मी खतरे से बाहर बताएजा रहेहैं। घटना की सुचना मिलते ही सोन...