बांदा, जून 12 -- बांदा। संवाददाता दुघर्टना में घायल अधेड़ ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बीस दिन पहले तिंदवारी थाना क्षेत्र के कुरसेजा धाम के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से आटो जा भिड़ा था। ऑटो सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मवईबुजुर्ग गांव निवासी 50 वर्षीय कल्लू जिला अस्पताल से महाराणा प्रताप चौक स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को परिजन उसे लेकर झांसी जा रहे थे। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतक के छोटे भाई सुशील शुक्ला ने बताया कि वह अविवाहित था। नाते-रिश्तेदारों से कर्ज लेकर इलाज करवाया था। लेकिन सफलता नहीं मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...