महाराजगंज, फरवरी 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया के सोनवल निवासी आटो चालक रामसंवारे ने एसओ को तहरीर देकर एक दारोगा की शिकायत की। बताया कि शनिवार को वह अपने गांव सोनवल से सवारी लेकर सिन्दुरिया आया और चौराहे पर गाड़ी खड़ी कर सवारी उतारने लगा। इसी दौरान थाने में तैनात दारोगा आए और गाली देते हुए उसे नीचे गिरा दिया। धक्का लगने से उसके सिर में गंभीर चोटे आई हैं। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि चालक का इलाज चल रहा है। मामले की जांच कर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...