हापुड़, जुलाई 20 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में आटो चालक के साथ पांच लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि एक आरोपी ने तमंचे की सिर में बंट मारकर जान से मारने की धमकी है। किसी तरह पीड़ित अपनी जान बचाकर मौके से भागा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पबला निवासी अरुण कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि वह हापुड़ से पिलखुवा के बीट आटो चलाता है। 18 जुलाई को वह स्टैंड पर खड़ा था तभी दो लोग उसके पास आए और एबीएस कालेज के लिए आटो बुक किया। आरोपियों ने बताया कि उनका एक साथ एटीएमएस कालेज पर खड़ा है। जिसे लेने के लिए वह कालेज पर पहुंचा तो वहां दो-तीन लोग खड़े थे। आरोपियों ने उसेक साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। मारपीट करने वालों मे...