सोनभद्र, नवम्बर 15 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम बीते पांच नवम्बर को करहिया के निकट हाइवे पर हुई बाइक -ओटो की भिड़न्त में बाइक सवार अनिल प्रजापति निवासी पिपरी गांव और डिबुलगंज निवासी मोहम्मद अब्दुल सूफियान की मौत के मामले में अज्ञात टैम्पों चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। शुक्रवार 14 नवम्बर को मृतक अब्दुल सूफियान के वालिद हुसैन शेख निवासी डिबुलगंज की तहरीर पर यह कार्रवाई की गयी है। हुसैन शेख ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया था कि लगभग चार बजे अपरान्ह करहिया के निकट लापरवाही पूर्वक ओटो चला रहे चालक ने बाइक को टक्कर मारी जिससे ओटो में बैठी उसकी पत्नी व पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हे तत्काल संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया लेकिन पुत्र को नही बचाया जा सका। पत्नी कनीज फातिमा का इलाज चल रहा है। पुत...