भदोही, सितम्बर 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के असनांव पुलिस चौकी क्षेत्र के बाबा बूढ़ेनाथ मंदिर के पास आटो चालक की अबूझ हाल में मौत हो गई। उसके बाद सवारियों में कोहराम मच गया। जिला अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। थाना क्षेत्र के कलियापुर गांव निवासी 45 वर्षीय छोटकू गौतम आटो चलाकर जीविकोपार्जन करते थे। मंगलवार को वह गाड़ी लेकर सवारी ढोने को आए थे। बभनौटी बाजार से सवारियों को लेकर ज्ञानपुर की ओर जा रहे थे। इस बीच, असनांव बाजार स्थित बूढ़ेनाथ मंदिर के पास पहुंचने पर उनकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद गाड़ी को रोक दिया। सवारियों ने नीचे उतर कर आसपास के लोगों को जानकारी दी। उसके बाद स्वजनों को सूचित किया गया। चालक को जिला अस्पताल ज्ञानपुर ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार का दावा था क...