देवरिया, अक्टूबर 6 -- देवरिया। सोमवार की दोपहर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज की इमरजेंसी के सामने एक आटो चालक एक युवक का शव उतार कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। दोपहर को लगभग दो बजे एक आटो चालक एक युवक को लेकर इमरजेंसी गेट पर पहुंचा और युवक को नीचे उतार कर भाग गया। लोगों को लगा कि वह गाड़ी खड़ा करने गया है। इसके बाद अस्पताल के कर्मचारी पहुंचे तो युवक के मुंह से झाग निकल रहा था। यह देख चिकित्सक ने जांच की तो युवक की मौत हो चुकी थी। इसके बाद शव को पुलिस ने मोर्चरी में भेज दिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...