मिर्जापुर, मई 25 -- हलिया। थाना क्षेत्र के डोहर गांव ननिहाल आया मासूम शनिवार की दोपहर आटो के धक्के से जख्मी हो गया। परिजनों ने जख्मी मासूम का पास के अस्पताल में उपचार कराया। हर्रई समोगरा गांव निवासी अर्जुन का 3 वर्षीय बेटा किट्टू हलिया थाना क्षेत्र के डोहर गांव निवासी राधेश्याम के यहां ननिहाल में आया था। दोपहर सड़क पर आइसक्रीम लेने जा रहा था। तभी आटो ने टक्कर मार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...