उन्नाव, नवम्बर 20 -- नवाबगंज। अजगैन थानाक्षेत्र के माधवखेड़ा गांव के पास गुरुवार दोपहर आटो के बाइक में टक्कर मारने से युवक जख्मी हो गया। माखी थाना क्षेत्र के पवई गांव के रहने वाले संत कुमार की पत्नी कमला बुधवार को अजगैन कोतवाली क्षेत्र के भीतरेपार गांव निवासी बहन के घर आई थी। गुरुवार दोपहर उसका पति संत कुमार बाइक से उसे लेने के लिए भीतरेपार गांव आ रहा था। इस दरम्यान चौकी क्षेत्र के माधवखेड़ा गांव के पास सामने से आ रहे ऑटो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में संत कुमार घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस चालक ने नवाबगंज सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...