बांदा, दिसम्बर 11 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा थाना क्षेत्र में नरैनी रोड पर सड़क हादसा हो गया। मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गए। सिविल लाइन गोखिया रोड निवासी विजय कुमार के 24 वर्षीय पुत्र रोशन अपने मित्र पुष्पेंद्र पुत्र छत्रपाल कुशवाहा निवासी बदौसा के साथ मोटरसाइकिल से नरैनी से अतर्रा की ओर आ रहे थे। जैसे ही दोनों युवक पेट्रोल पंप के पास नरैनी रोड अतर्रा पहुंचे, उसी समय सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार आटो ने टक्कर मार दी। सीएचसी अतर्रा से रोशन को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मेडिकल कालेज से परिजन उसे प्रयागराज के एक हास्पिटल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पिता विजय कुमार ने अतर्रा कोतवाली में देते हुए ऑटो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...