भदोही, फरवरी 24 -- सुरियावां। थाना क्षेत्र के मतेथू बाजार के पास रविवार की रात आटो की चपेट में आकर एक अधेड़ घायल हो गया। घायल का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। बताया जाता है कि जंघई जिला जौनपुर निवासी बसंतलाल बाइक से रिश्तेदारी आया था। रात करीब साढ़े आठ बजे रिश्ेतदार संग सामान खरीदने आया था। इस बीच मतेथू के पास बाइक खड़ी कर किसी से बात करने लगा। मोबाइल से बात करते वह सड़क पार कर रहा था कि आटो की चपेट में आकर मामूली रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार निजी अस्पताल में कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...