मुरादाबाद, फरवरी 25 -- शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्रवेश लेने के लिए प्रथम चरण में 7100 आवेदन आए हैं। शहरी क्षेत्र से 4900 आवेदन व देहात क्षेत्र से 2200 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सोमवार को प्रथम चरण की लॉटरी निकाली जाएगी।आरटीई के तहत 20 जनवरी से प्रथम चरण के लिए आवेदन शुरू हुए थे। 18 फरवरी से आवेदन लिए गए थे। इसमें बिलारी से 215, भगतपुर टांडा से 53, ठाकुरद्वारा से 52, मुरादाबाद ग्रामीण से 437, डिलारी से 65, कुंदरकी से 28, मूंढापांडे से 31, वनियाखेड़ा से 2, छजलैट से 46, मुरादाबाद नगर से 4948, नगर पालिका ठाकुरद्वारा से 315, नगर पालिका परिषद बिलारी से 485, नगर पंचायत उमरी कलां से एक, नगर पंचायत कुंदरकी से 43, नगर पंचायत कांठ से 20, नगर पंचायत ढकिया से 40, नगर पंचायत पाकबड़ा से 299 व नगर पंचायत भोजपुर धर्मपुर से 20 आवेदन आए थे। 19 फ...