उरई, दिसम्बर 9 -- आटा। मतदाता सूची को बेहतर बनाने और हर पात्र नागरिक को मतदान व्यवस्था से जोड़ने के उद्देश्य से चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत आटा स्थित मां हॉस्पिटल में मंगलवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जहां उन्होंने बीएलओ के मेहनतभरे कार्य को खुलकर सराहा। मुख्य अतिथि प्रकाश ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि बीएलओ की भूमिका लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूत नींव है। उन्होंने मौके पर ही एसआईआर प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी ली और कार्यों की समीक्षा की। आटा के चार बूथों पर तैनात बीएलओ राकेश प्रजापति, शशि देवी, रजनी और दीक्षा ने बताया कि अब तक 90 फीसदी फार्मों का कार्य पूरा हो चुका है जबकि शेष मैपिंग कार्य अगल...