उरई, जनवरी 11 -- आटा। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को परखने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीके भीटोरिया ने आटा पीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर आरोग्य मेले में पहुंच मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। रविवार को सीएमओ डॉ. भीटोरिया ने ओपीडी कक्ष, दवा वितरण काउंटर, जांच कक्ष में सफाई व्यवस्था और अभिलेखों का निरीक्षण किया। आरोग्य मेले में पहुंचे मरीजों से संवाद कर इलाज, दवाओं की उपलब्धता और स्टाफ के व्यवहार की जानकारी ली। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार से केंद्र की कार्यप्रणाली, मरीजों की संख्या और उपलब्ध संसाधनों की जानकारी भी ली गई। सीएमओ ने निर्देश दिए कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले प्रत्येक मरीज को समय पर उपचार मिले और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उ...