उरई, जनवरी 11 -- कालपी। सड़क सुरक्षा माह के दसवें दिन उरई-बारा परियोजना की टीम ने आटा टोल प्लाजा पर विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज सिंह, उपजिलाधिकारी कालपी द्वारा टोल प्लाजा के सभी कर्मचारियों एवं उपस्थित वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाएं। इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए और सुरक्षित यातायात के महत्व के बारे में जानकारी दी। उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सभी से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करें। परियोजना प्रमुख उत्तम सिंह भी रहे। राजमार्ग पर कार्य करने वाले सभी...