उरई, दिसम्बर 10 -- आटा। पिछले दिनों आटा टोल पर एक साथ कई वाहन पहुंचने से टोल लेन पर जाम की स्थिति बन गई थी। लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक सामान्य दिनों की तुलना में दोगुना हो गया था। सोमवार को टोल मैनेजर अंकेश श्रीवास्तव ने समीक्षा की। सभी कर्मचारियों को बूथ संचालन में और अधिक तेज लाने के निर्देश दिए। मैनेजर ने कहा बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए वाहन पासिंग में देरी न हो। सभी लेन पर अतिरिक्त स्टाफ लगाएं। वाहनों को बिना रुके आगे बढ़ाने के लिए तकनीकी टीम को निगरानी को कहा। निर्देश के कुछ समय बाद सभी बूथों पर स्टाफ सक्रिय हो गया। कर्मियों ने लेन पर गति बढ़ाई और हर वाहन को तेजी से क्लियर करना शुरू किया। टोल प्रबंधन ने बताया पिछले दिनों ट्रैफिक में आई बढ़ोतरी अस्थायी थी। इस दौरान क्षणिक जाम की स्थिति बनी, लेकिन टीम ने त्वरित कदम उठा...