सुल्तानपुर, अक्टूबर 5 -- कूरेभार। थाना क्षेत्र के सरैया वीरान गांव स्थित एक आटा चक्की व तेल मिल में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर करीब बीस हजार रुपये मूल्य का सामान पार कर दिया। ग्राम मझवारा निवासी ब्रहम नाथ तिवारी की आटा चक्की व तेल मिल सरैया वीरान, संजयनगर बाजार के निकट स्थित है। बीती रात चोरों ने दीवार तोड़कर भीतर घुसकर सरसों, गेहूं, आटा आदि चोरी कर लिया। सुबह घटना की जानकारी होते ही पीड़ित ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। थाना अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है,जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...