कानपुर, नवम्बर 8 -- रूरा थाना क्षेत्र के सरगांव बुजुर्ग में आटा चक्की के एक कारखाने में शनिवार को आटा पिसाने गया वहीं का एक किशोर की चक्की का पत्थर टूटने से सिर में लगी चोट से मौत हो गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही उसके परिजनों के बिलखने से कोहराम मचगया। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने शव नहीं उठाने दिया। देर शाम तक पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी थी। सरगांव बुजुर्ग के रहने वाले गंगाराम की गांव में ही आटा चक्की है। शनिवार को गांव के ही संजय कुमार का हाईस्कूल में पढ़ने सोलह साल का पुत्र संजय आटा पिसाने के लिए चक्की पर गया था। वहां आटा चक्की का पत्थर अचानक टूटने से उसका एक टुकड़ा उसके सिर में टकरा गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे परिजनों के बिलखने से कोहराम मच गया। ब...