गढ़वा, अप्रैल 29 -- भवनाथपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित आटा चक्की और तेल मील में रविवार रात आग लग गई। राहगीरों से सूचना मिलने के बाद पहुंचे आटा चक्की के मालिक ने किसी तरह पानी से आग बुझाया। अगलगी की घटना में पीसने के लिए रखा हुआ एक क्विंटल गेहूं सहित करीब 20 हजार रुपए की आर्थिक क्षति हुई है। अगलगी की घटना को लेकर आटा चक्की और तेल मिल के मालिक अमित सिंह ने पंकज सोनी के विरुद्ध स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में जिक्र किया है किआटा चक्की और तेल मिल में रविवार की रात करीब पौने 12 बजे दो राहगीरों द्वारा तेल मिल में आग लगने की सूचना मिलने पर हमसभी परिवार के सदस्य पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद पानी से आग बुझाए। आरोप लगाया कि पंकज ने दुकान में 12 किलो गेहूं पिसने दिया था। रविवार की रात 8 बजे दुकान में आकर 20 किलो आटा की मांग करने लगा। उसके ...