उरई, सितम्बर 24 -- आटा। संवाददाता हाईवे से एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाला आटा-अकोढ़ी मार्ग उखड़ गया है। चालकों को गिट्टी में वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। यही नहीं कभी कभार ऑटो व ई रिक्शा हादसे का शिकार बन चुके हैं। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत जनप्रतिनिधियों से लेकर डीएम ऑफिस तक की पर कोई समाधान न निकला। आटा से अकोढ़ी जाने वाली चार किमी सड़क लोक निमार्ण विभाग द्वारा 51 लाख रुपये की लागत से बनाई गई थी। जिससे सन्दी, अकोढ़ी, तगारेपुर, इमलिया, बारा, गढा, अमिसा, जोरखेड़ा, रिरुआ, सुनेहटा, परासन व कहटा के लोगों को आटा से निकले नेशनल हाईवे तक पहुंचने में दिकक्त का सामना न करना पड़े। लेकिन सड़क निमार्ण में उपयोग होने वाली साम्रगी को क्षेत्रवासियों द्वारा घटिया बताया गया था और ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। लेकिन उनकी यह आवाज उच्च अधिकारियो...