किशनगंज, जून 12 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। दिघलबैंक प्रखंड में लगातार हो रही बिजली कटौती की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं। लगातार बिजली के आंख मिचौली के कारण इस उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। कभी लोड शेडिंग तो कभी 33 केभी ब्रेक डाऊन तो कभी मेनटेनेंस का काम तो कभी कोई अन्य कारण बताकर दिन में दर्जनों बार बिजली काटी जा रही है। अगर बिजली आती भी है तो मुश्किल से कुछ मिनट रहकर फिर से चली जाती है। ऐसे में लोगों का परेशान होना स्वभाविक है। इसी बीच दूरभाष पर जानकारी देते हुए बिजली विभाग के सहायक अभियंता परमित रंजन ने बताया कि गुरुवार को मेंटेनेंस वर्क के कारण सुबह 8 बजे से 12 बजे तक दिघलबैंक प्रखंड में बिजली बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...