बोकारो, मई 15 -- गोमिया। गुरुवार को गोमिया प्रखंड के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कड़मा विद्युत सब स्टेशन में स्थापित 3.5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर को हटाकर उसकी जगह नया 5 एमवीए क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जाएगा। इस कारण नौडीहा फीडर, तिसकोपी फीडर एवं चतरोचट्टी फीडर में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। गोमिया विद्युत आपूर्ति विभाग के सहायक विद्युत अभियंता राजेश विरुआ ने बताया कि कार्य के दौरान सुरक्षा एवं तकनीकी कारणों से इन क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...