औरैया, दिसम्बर 24 -- फफूंद। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र केशमपुर से जुड़े क्षेत्रों में गुरुवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपकेंद्र की 33 केवी लाइन पर पोल बदलने और पुराने कंडक्टर को बदले जाने का कार्य किया जाएगा। अछल्दा उपखंड अधिकारी संजीव निरंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कार्य के चलते केशमपुर उपकेंद्र से संचालित फफूंद कस्बे सहित सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि निर्धारित समय में कार्य पूर्ण होने के बाद विद्युत आपूर्ति को पुन: सामान्य कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...