कुशीनगर, दिसम्बर 19 -- कुशीनगर। विद्युत उपकेंद्र रामकोला में विद्युत सुदृढ़ीकरण कार्य के तहत ट्रांसफॉर्मर बदले जाने का कार्य किया जाएगा। इस वजह से 19 दिसंबर दिन शुक्रवार को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक उपकेंद्र से जुड़ी विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत सेकेंड्री वर्क्स के अवर अभियंता मनीष कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निर्धारित समयावधि में उपकेंद्र से जुड़े सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे पूर्व से आवश्यक व्यवस्था कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। कार्य पूरा होने के उपरांत विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...