पूर्णिया, फरवरी 18 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। मंगलवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस हो सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास होने की उम्मीद है। इस प्रकार सुबह-शाम की ठंड से भी लोगों को निजात मिल जाएगी लेकिन मौसम के अचानक परिवर्तन से सेहत भी प्रभावित होगी। 24 फरवरी तक तापमान बढ़ता चला जाएगा। इस बीच सोमवार को सुबह ठंडी हवा चल रही थी जिसके कारण ठंड महसूस हो रही थी लेकिन जैसे ही सूर्य की किरण निकली वैसे ही आपेक्षिक रूप से तापमान बढ़ने लगा। दोपहर होने तक पछिया हवा भी चलने लगी थी जिसके कारण मौसम काफी शुष्क रहा। सोमवार की शाम तक पछिया हवा चलती रही। हालांकि हवा की चाल काफी कम थी जिसके कारण शाम तक इतनी ठंड नहीं लग रही थी जिससे लोगों को कोई परेशानी हो। सोमवार को अन्य दिनों की अपेक्षा तापमान कुछ ज्यादा था। अधिकतम तापमान 28.2 ड...