सहरसा, सितम्बर 14 -- सहरसा। धर्म एवं आस्था का पर्व जितिया पर्व नहाय खाय केसाथ शुरू हो गया। रविवार को 24 घंटे का निर्जला व्रत रहेगा। सोमवार सुबह महिलाएं पारण करेंगी। पंडित तरूण झा ने बताया कि जितिया व्रत को भक्ति और उपासना के सबसे कठिन व्रतों में एक होता है, माताएं इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं, 14 सितम्बर क़ो अष्ट्मी प्रातः 08.50 से शुरू होगी। डाली भरने का समय दोपहर 1.34 के बाद उचित होगा। वहीं सोमवार को पारण सुबह 06.36 के बाद होगा। पर्व कालेकर बाजार में काफी चहल पहल रही। जिससे शाम को जाम का समस्या से लोगों को सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...