भागलपुर, जून 28 -- भागलपुर। डेंगू सहित मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम को लेकर नगर आयुक्त ने गुरुवार को शहर के सभी 51 वार्डों में रोस्टर बनाकर फॉगिंग करने का निर्देश दिया था। इसके बाद नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा ने इसके लिए रोस्टर तैयार किया। जिसमें 27 जून से 6 जुलाई तक प्रतिदिन 12 वार्डों में फॉगिंग का निर्देश दिया गया। रोस्टर के अनुसार शुक्रवार को भी जिन वार्डों में फॉगिंग की गयी, उन वार्डों के अधिकांश मोहल्लों में फॉगिंग नहीं किये जाने को लेकर लोगों में रोष था। स्थानीय लोगों का कहना था कि नगर आयुक्त के निर्देश के बावजूद नगर निगम के कर्मी फॉगिंग में लापरवाही बरत रहे हैं। शनिवार को जिन वार्डों में फॉगिंग किया जाना है उनमें वार्ड संख्या 12, 13, 1, 17, 18, 19, 32, 33, 34, 50, 51 और 49 शामिलि हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...