गोपालगंज, नवम्बर 27 -- गोपालगंज। कला,संस्कृति व युवा विभाग द्वारा शुक्रवार यानि 28 नवंबर को डुमरिया घाट के समीप प्रस्तावित नारायणी महोत्सव को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। जिला कला, संस्कृति व युवा विभाग के पदाधिकारी चंद्रमौली कुमार ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही नयी तिथि निर्धारित कर जिलेवासियों के बीच सूचना प्रसारित की जाएगी। महोत्सव का स्वरूप पूर्व की तरह ही रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...