गढ़वा, फरवरी 18 -- रमना। मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रखंड मुख्यालय में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए है। उक्त चारों केंद्र पर कुल 1460 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जानकारी के अनुसार जमा दो उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर 716 परीक्षार्थी, बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 125 परीक्षार्थी, राजकीय मध्य विद्यालय सिलीदाग -एक परीक्षा केंद्र पर 303 परीक्षार्थी और राजकीय मध्य विद्यालय रमना परीक्षा केंद्र पर कुल 316 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। विदित हो कि 18 फरवरी को हिंदी विषय की परीक्षा होगी। बीडीओ सह सीओ विकास पांडेय और थाना प्रभारी आकाश कुमार ने सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...