भागलपुर, जनवरी 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के सिंडिकेट की बैठक मंगलवार को मारवाड़ी कॉलेज के महिला विंग में आयोजित होगी। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा करेंगे। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा एजेंडे रखे जाएंगे। सभी सदस्यों को आने के लिए पूर्व में ही आमंत्रित कर दिया गया है। बैठक में कुछ अन्य नए मुद्दे भी रखे जाते हैं। बैठक में बजट पास होने के बाद उसे सीनेट में रखा जाएगा। सिंडिकेट बैठक की तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...