शामली, अक्टूबर 4 -- मिशन शक्ति अभियान-5.0 के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और साहस को प्रोत्साहित करने के लिए जनपद शामली में महिला मैराथन दौड का आयोजन होगा। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि यह मैराथन 4 अक्तूबर को प्रातः 8 बजे पुलिस लाइन, मंडी शामली से प्रारंभ होगी। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ, आत्मनिर्भर और समाज में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। आयोजन में शामिल सभी प्रतिभागी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे, वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली धाविकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने अपील की है कि अधिक से अधिक महिलाएं इस भव्य आयोजन में भाग लेकर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करें और समाज को सशक्त संदेश दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...