रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में रिक्त 137 ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर उप निर्वाचन के तहत शुक्रवार तक 187 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। वहीं शनिवार 15 नवंबर को सुबह दस बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसकी जानकारी बीडीओ असित आंनद ने दी। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन गुरुवार को 23 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। वहीं शुक्रवार को 164 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। कुल 187 नामांकन पत्र दाखिल हुए। शुक्रवार तक 219 नामांकन पत्रों की ब्रिकी हुई। ब्लॉक की 34 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों के 137 पद रिक्त हैं। 16 नवंबर को सुबह दस से तीन बजे तक नाम वापसी और तीन बजे से कार्य समाप्ति तक प्रतीक चिह्न आवंटन किए जाएंगे। 20 नवंबर को सुबह आठ से पांच बजे तक मतदान और 22 नवंबर को स...