गाजीपुर, अगस्त 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। कृषि विभाग की ओर से संचालित प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्ड्यू योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में सभी कृषि यंत्रों की लॉटरी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति की जाएगी। सात अगस्त को दोपहर एक बजे विकास भवन सभागार में ई-लाटरी की जाएगी। बुकिंग कराने वाले सभी किसान ई-लाटरी में प्रतिभाग करें। जिससे सभी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी करायी जा सके। लाभार्थियों के चयन के उपरान्त निर्धारित समय के तहत निर्धारित मानक के यंत्रों को upyantratracking.in पर पंजीकृत यंत्र निर्माताओं में से किसी से भी क्रय कर सकते है। क्रय यंत्र की 50 प्रतिशत धनराशि का भुगतान लाभार्थी किसान को स्वयं अथवा अपने सम्बन्धी के बैंक खाते से हस्तानान्तरित कराना अनिवार्य होगा। कृषि यंत्र क्रय...