पूर्णिया, अगस्त 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आज पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल के इलाके में अनेक स्थानों पर वर्षा होगी और एक बार फिर पूर्णिया शहर बरसात के पानी के हवाले हो जाएगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स में बताया गया है कि 6 अगस्त को अनेक स्थानों पर वर्षा होगी तो 7 अगस्त और 8 अगस्त को पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल के अधिकांश स्थानों पर मूसलाधार बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके बाद 10 अगस्त से वर्षा की रफ्तार कम होगी लेकिन 11 अगस्त को भी अनेक स्थानों पर वर्षा की संभावना जताई गई है। इस बीच पूर्णिया का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि सुबह की आद्रता 97 प्रतिशत और शाम की आद्रता 83 प्रतिशत रही। -बुधवार को कैसा रहेगा मौसम:- अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम...