उरई, जनवरी 15 -- उरई। सरज़मीने उरई में 16 जनवरी बरोज जुमा बाद नमाज़े इशां शुक्रवार रात को मंसूरी लॉज जयहिंद टाकीज़ के पास बज़रिया रोड उरई में एक अज़ीमुश्शान जलसा मुनक़्किद होने जा रहा है जिसमें मुल्क के नामचीन उलेमा तशरीफ़ लाकर अपने बयानातों से मोमिनों के दिलों को मुनव्वर करेंगे।अंजुमन गुलामाने अहमद-ए-मुज्तबा, उरई की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जलसे को सफल बनाने के लिये कमेटी के लोग मुस्तेदी से काम को अंजाम देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...