बदायूं, फरवरी 27 -- नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन यूनानी फोरम की ओर से 27 फरवरी को सुबह 11 बजे से यूनानी डे काआयोजन किया जाएगा। जिसमें यूनानी चिकित्सा जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी। समिति संयोजक डॉ. शकील अहमद ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांफ्रेस के अध्यक्ष प्रोफेसर अनवर सईद होंगे। इसके अलावा यूनानी चिकित्सा जगत की कई हस्तियां शामिल होंगी। साथ ही यूनानी डे में बदायूं सहित अन्य शहरों के भी डॉक्टर्स शामिल होंगे। यह आयोजन यूनानी चिकित्सा के महान हस्ती हकीम अजमल खान की जयंती के अवसर पर किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...