प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के साथ ही मतदेय स्थलों की स्थिति में भी बदलाव होगा। इसके तहत सोमवार को मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशित किया जाएगा। इसकी सूची राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएगी। 18 नवंबर को वर्तमान सांसदों, विधानसभा सदस्यों से प्रकाशित आलेख्य पर आपत्ति और दावे लिए जाएंगे।19 से 21 नवंबर के बीच जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा। 24 नवंबर को सभी संभाजनों के प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। वर्तमान में जिले में 4713 मतदेय स्थल हैं। इस बार आयोग ने मतदेय स्थलों में थोड़े बदलावों के संकेत दिए हैं। जिसके तहत इस बार बहुमंजिली इमारतों के सामुदायिक भवनों में भी मतदेय स्थल बनाने का प्रस्ताव हैं। ऐसे में वर्तमान म...