फतेहपुर, दिसम्बर 12 -- फतेहपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दौरान पूर्व में छूटे जोड़ों के साथ ही अन्य आवेदकों की शादी समारोह का आयोजन एक बार फिर से कराया जा रहा है। शनिवार को तीन स्थानों पर गरीब कन्याओं के हाथ पीले कराए जाएंगे। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन के दौरान तीन महिलाओं का विधवा विवाह भी आयोजित कराया जाएगा। शनिवार को भिटौरा ब्लाक के सातमील के समीप स्थित अनु श्री मैरिज लॉन जगतपुर आदिल में भिटौरा ब्लाक के जोड़ों की शादियां करवाई जाएंगी। यहां पर होने वाले आयोजन में 123 कन्याओं के विवाह का आयोजन कराया जाएगा जबकि दो विधवा विवाह भी आयोजित कराए जाएंगे। इसी प्रकार हसवा ब्लाक के हसवा मोड़ स्थित द रायल गार्डेन मैरिज हाल में हसवा ब्लाक की शादियों का आयोजन कराया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव ने बताया कि ...