लखीमपुरखीरी, मई 26 -- गोला गोकर्णनाथ। वट सावित्री व्रत को लेकर भी महिलाओं में भ्रम बना है कि आखिर बट सावित्री व्रत किस दिन रखा जाएगा। कुछ महिलाएं 26 मई तो कुछ महिलाएं 27 मई को व्रत रखने की बात कह रही हैं। सुहागिनों की दुविधा को देवकली तीर्थ के महंत प्रमोद जी महराज और आचार्य लवकुश अवस्थी ने दूर कर दिया है। उनका कहना है कि वट सावित्री व्रत आज 26 मई को ही रखा जाएगा। देवकली तीर्थ के महंत प्रमोद जी महराज का कहना है कि वट अमावस्या 26 मई को होगी। स्नानदान के लिए अमावस्या का मान 27 मई मंगलवार को होगा। शनि भगवान की उत्पत्ति ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को मानी गई है। इसे शनि जन्मोत्सव के रूप में शनि भगवान का विधिवत पूजन-अर्चन के साथ मनाते हैं। इसका मान 27 मई मंगलवार को होगा। इधर आचार्य लवकुश अवस्थी कहते हैं कि वट सावित्री पूजन यह एक हिंदू सनातन धर्म का ...