सोनभद्र, अगस्त 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विभाजन की त्रासदी को स्मरण करते हुए 14 अगस्त विभाजन विभिषिका दिवस के रुप में मनाया गया। इस दौरान चाचा नेहरु शहीद उद्यान से पैदल मौन जूलूस विवेकानंद प्रेक्षागृह तक निकाला गया। मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष अनुसूजित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष संजय गोंड़ रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली है। आज ही के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का दुखद विभाजन किया, जिसके दुष्परिणाम स्वरूप असंख्य देश वासियों ने यातनाएं झेली और अपनी जान गंवाई। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि। इस क्रूर-वीभत्स यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा ...